शहर में कोरोना के 30 संदिग्ध मरीज और मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार, इन सभी संदिग्धों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा रही है। जांच के बाद सैंपल भेजा जाएगा और संदिग्धाें को क्वारेंटाइन किया जाएगा। सीएमएचओ के अनुसार इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है इनमें 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित टाटापट्टी बाखल के साथ ही रानीपुरा, चंदननगर और अन्य क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को इंदौर में मेडिकल टीम द्वारा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 400 लोगों का सर्वे किया गया। इनमें तीस लोगों में कोरोना के लक्षण नजर आए हैं। मंगलवार को विभाग की टीम द्वारा सभी 30 संदिग्धों का परिक्षण किया जा रहा है। सीएमएचओ के अनुसार जांच के बाद इन संदिग्धों का सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजा जाएगा और इन लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। अब कोरोना के सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में ही की जा रही है किसी भी सैंपल को जांच के लिए अन्य शहरों में नहीं भेजा जा रहा है। सीएमएचओ के अनुसार इंदौर में स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं।