स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोनावायरस का संक्रमण अभी कम्युनिटी लेवल पर नहीं पहुंचा है, यह लोकल लेवल पर ही ट्रांसमिट हो रहा है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि समाज के हर एक व्यक्ति को सहयोग करना होगा, वरना अब तक संक्रमण को रोकने के जो भी नतीजे सामने आए हैं, वह सब जीरो हो जाएंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि 100 फीसदी अलर्ट रहें और देश को इस बीमारी से निजात दिलाने में अपना योगदान दें।
लव अग्रवाल ने कहा- अगर किसी को संदेह है कि उसे संक्रमण है तो वह उसे छिपाए नहीं। दहशत में आने की जरूरत नहीं है।
अब तक 1215 मामले: केंद्र ने कहा- संक्रमण अभी कम्युनिटी नहीं, लोकल स्टेज पर हो रहा है